ठाणे में मेट्रो के निर्माण स्थल पर महिला पर गिरी धातु की भारी प्लेट, मौत.

ठाणे, 05 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे में बृहस्पतिवार को सुबह एक मेट्रो निर्माण स्थल पर एक महिला पर धातु की भारी प्लेट गिर गई, जिससे दबकर उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसा यहां ईस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर एक मॉल के पास हुआ।
ठाणे नगर निगम की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि कूड़ा बीनने वाली महिला एक गर्डर के नीचे थी और धातु की एक भारी प्लेट उसके ऊपर गिर गई।
राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने एक अवरोधक पार किया और निर्माणाधीन स्थल पर खंभा लगाने के लिए खोदे गए एक गड्डे में चली गई, जब उसके ऊपर प्लेट गिरी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को गड्ढे से निकाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी शिनाख्त सुनीता कांबले के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal