यूएन मिशन में महिला शांतिरक्षकों की सबसे बड़ी टुकड़ी तैनात किए जाने पर प्रधानमंत्री ने जताई खुशी..

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय सेना द्वारा संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांतिरक्षकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी तैनात किए जाने पर खुशी जाहिर की।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह देखकर गर्व हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भारत की सक्रिय भागीदारी की परंपरा रही है। हमारी नारी शक्ति की भागीदारी और भी खुशी की बात है।
वह सेना के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था, ‘‘भारतीय सेना ने यूएनआईएसएफए के अबेई में संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी तैनात की है। टीम संयुक्त राष्ट्र के ध्वज के तहत अत्यधिक परिचालन और चुनौतीपूर्ण इलाके की स्थितियों में से एक में महिलाओं और बच्चों को राहत और सहायता प्रदान करेगी।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal