ट्यूनीशिया ने इटली जाने वाले 305 प्रवासियों को डूबती नावों से बचाया.

ट्यूनिस, 09 जनवरी ट्यूनीशिया के नौसैनिक गार्डों ने शनिवार देर रात देश के तटों पर डूब रही नौकाओं से इटली जा रहे 305 अवैध प्रवासियों को बचाया। नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसेमेद्दीन जब्बाली ने रविवार को एक बयान में कहा कि नौसैनिक गार्डों ने उप-सहारा अफ्रीका के अवैध प्रवासियों द्वारा भूमध्य सागर पार करने के आठ प्रयासों को विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्यूनीशियाई अधिकारी अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाएंगे। केंद्रीय भूमध्यसागरीय क्षेत्र में स्थित, ट्यूनीशिया यूरोप में अवैध आप्रवासन के लिए सबसे लोकप्रिय पारगमन बिंदुओं में से एक है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal