जवानों ने स्वच्छता को लेकर जागरूक किया..

ट्रांस हिंडन,। इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ की पांचवीं आरक्षित बटालियन में शुक्रवार को जवानों ने दौड़ लगाने के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस दौरान जवानों ने ग्रीन बेल्ट में सफाई अभियान चलाकर आम जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वरिष्ठ कमांडेंट हरि ओम गांधी के निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से बटालियन के जवानों द्वारा जगह-जगह सफाई कर पौधारोपण भी किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह दर्जनों जवानों ने हाथ में बोरी लेकर सीआईएसएफ रोड पर दौड़ लगाने के साथ और सड़क किनारे सहित ग्रीन बेल्ट में पड़ी सिंगल यूज प्लास्टिक और कूड़े को एकत्र किया। इस दौरान आम जनमानस को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया। अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता और जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal