Monday , September 23 2024

ट्रेनों के आवागमन पर कोहरे का कर्फ्यू, दो से 11 घंटे की देरी से चल रही हैं रेलगाड़ियां..

ट्रेनों के आवागमन पर कोहरे का कर्फ्यू, दो से 11 घंटे की देरी से चल रही हैं रेलगाड़ियां..

नई दिल्ली, 14 जनवरी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल उत्तर भारत को ठंड से तो कुछ राहत पर ट्रेनों के आवागमन पर कर्फ्यू का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना होने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें दो घंटे से लेकर 11 घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017) करीब 11 घंटे और विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805) साढ़े 6 घंटे की देरी से चल रही है। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।

इनमें अधिकांश ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। इन प्रमुख रेलगाड़ियों में दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02569), पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397), मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13413) शामिल हैं। इसके अलावा बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02563), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303), रीवा-आनंद विहार टर्मिलन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12427), भागलपुर-आनंद विहार टर्मिलन विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367) शामिल हैं।

इस अधिकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (11057), कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658), कटिहार-अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस (15707), विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805), रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017), जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल (04651), हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस (12721), जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (22181), डॉ. अंबेडकरनगर-श्री मात वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919), एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (12615) और एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621) देरी से चल रही है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट