दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई 324…

नई दिल्ली, 14 जनवरी। दिल्ली के तापमान में बेशक थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन प्रदूषण स्तर अब भी बेहद खराब श्रेणी में है। शनिवार को राजधानी में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 रिकॉर्ड किया गया।
गुरुवार को एक्यूआई का स्तर 341 रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में हवा चलने से प्रदूषण स्तर में सुधार हो सकता है।
वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली की हवा शनिवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। सफर के अनुसार, दरियागंज में एक्यूआई 335, द्वारका में 310 रिकॉर्ड किया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal