ठाणे में हमले में तीन लोग घायल..

ठाणे, । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर एक महिला, उसकी नाबालिग बेटी और एक सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुरबाद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दोहाला पाडा में अपराह्न करीब दो बजे जब 32 वर्षीय यह महिला एवं उसकी छह साल की बेटी अपने फार्म हाऊस में थीं तब उनपर यह हमला हुआ। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
अधिकारी के अनुसार जब सुरक्षागार्ड इस महिला और उसकी बेटी को बचाने के लिए दौड़ा तब आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया। उनके मुताबिक तीनों घायलों को उल्हासनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal