लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 139 अंक लुढ़का..

नई दिल्ली, 24 फरवरी। शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी गिरावट जारी रहा। आज कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी लुढ़कर 59,605.80 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सेचज (एनएसई) का निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,511.25 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में गिरावट रही है, जबकि 13 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी, मारुति, सनफार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल फायदे में रहे है, जबकि हिंदुस्तान लीवर, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले आदि के शेयर नुकसान में रहे। इसी तरह निफ्टी में आईटीसी, अपोलो, कोल इंडिया, यूपीएल और टीसीएस के शेयर फायदे में रहे है, जबकि एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसीलाइफ, टाइटन, एचडीएफसी बैंक आदि नुकसान में रहे।
आज के कारोबार में अडाणी समूह के 10 शेयरों में से 9 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। अडाणी पोर्ट का शेयर भी करीब आधा फीसदी गिरा है। इसके साथ ही अडाणी पावर, ट्रांसमिशन, ग्रीन एनर्जी, टोटल गैस के शेयर भी 5-5 फीसदी टूटे हैं। इसके अलावा विल्मर के शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट है, जबकि एनडीटीवी भी 1.50 फीसदी से ज्यादा नीचे है। समूह की कंपनी एसीसी करीब एक फीसदी टूटा है। अडाणी समूह की कंपनियों में सिर्फ अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.50 फीसदी चढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी लुढ़कर 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal