कोरोना के 86 सक्रिय मामले बढ़े..

नई दिल्ली,। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 86 बढ़कर 2,525 हो गयी है।
देश में पिछले 24 घंटों में 6,747 कोविड टीकाकरण किया गया और अब तक कुल 220 करोड़ 64 लाख 08 हजार 507 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 26 सक्रिय मामले बढ़े हैं, केरल में 23, हिमाचल प्रदेश में 14, गुजरात और राजस्थान में सात-सात, तमिलनाडु में छह, पंजाब में पांच, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन, दिल्ली, मध्यप्रदेश और ओडिशा क्रमशः एक-एक मामला सामने आया है।
विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 87 हजार 162 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 53 हजार 865 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,772 हो गयी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal