नेतन्याहू का ब्रिटेन दौरा एक दिन के लिए स्थगित..

लंदन, 24 मार्च। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विमान को कई पायलटों द्वारा उड़ाने से इनकार किये जाने के कारण उनका ब्रिटेन का दौरा एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा है। टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी हैं।
अखबार ने ब्रिटेन सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि इजरायल के पायलट श्री नेतन्याहू को ब्रिटेन ले जाने से इनकार कर रहे हैं।” अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि पायलटों का इनकार इजरायली न्यायिक प्रणाली को पुनर्गठित करने की श्री नेतन्याहू की योजना से जुड़ा है, जिसके कारण देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि श्री नेतन्याहू शुक्रवार सुबह ब्रिटेन के लिए उड़ान भरेंगे।
गौरतलब है कि इजरायल में न्यायिक सुधार के खिलाफ करीब दो महीनों से हजारों लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सुधार के विरोध में गुरुवार को श्री नेतन्याहू और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के आवासों के पास प्रदर्शन हुए। जनवरी में न्याय मंत्री यारिव लेविन द्वारा पेश मसौदा कानून को अगर अपनाया जाता है, तो इजरायल के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों में काफी कमी आएगी और न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर सरकार का नियंत्रण हो जाएगा
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal