Sunday , November 23 2025

दीक्षा डागर पहले दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर…

दीक्षा डागर पहले दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर…

एवियन ले बैंस (फ्रांस), 12 मई । भारत की दीक्षा डागर ने जबरा लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला। दीक्षा ने एवियन रिजॉर्ट गोल्फ क्लब में दो बर्डी और दो बोगी की। वह पहले दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर हैं।

भारत की एक अन्य गोल्फर अमनदीप द्राल ने पहले दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 20वें स्थान पर हैं। भारत के दिग्गज गोल्फर अर्जुन अटवाल की भतीजी सहर अटवाल ने चार ओवर 75 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 67वें स्थान पर हैं। त्वेशा मलिक और वाणी कपूर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इन दोनों ने पांच ओवर 76 का समान स्कोर बनाया और पहले दौर के बाद वे संयुक्त 83वें स्थान पर हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट