Saturday , May 31 2025

करंट लगने से दो भाइयों की मौत,..

करंट लगने से दो भाइयों की मौत,..

बुलंदशहर (उप्र), 25 मई। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना इलाके में अमरगढ़ गांव में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक अमरगढ़ गांव में एक मकान बन रहा है, बुधवार को दो भाई मनोज (24) और छोटू (22) खंभे बनाने के लिए सरिया खड़ा कर रहे थे जो ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया।

उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट