राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन कराए मोदी सरकार : केसी वेणुगोपाल..
नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाना चाहिए। मोदी सरकार को बताना चाहिए कि उद्घाटन समारोह से राष्ट्रपति को अलग क्यों रखा जा रहा है?
वेणुगोपाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को दरकिनार किया है। यह ठीक है। मोदी सरकार ऐसा क्यों कर रही है, देश तो बताना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि नये संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कांग्रेस सहित लगभग 19 दल इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस मांग कर रही है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal