सीवर ओवरफ़्लो की समस्या का कराया समाधान..

ट्रांस हिंडन,। इंदिरापुरम के अभयखंड में पिछले कुछ दिनों से सीवर ओवरफ्लो से गलियों में गंदा पानी जमा हो गया था। स्थानीय निवासियों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ा। लोगों ने पार्षद और जीडीए के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर समाधान कराने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर सीवर की सफाई संक्शन मशीन से कराकर समाधान कराया गया। पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि अभयखंड में दीपिका जनरल स्टोर वाली गली सीवर ओवरफ्लो हो गया था। देर शाम तक पानी नहीं निकलने पर लोगों ने शिकायत की थी। लोगों ने सीवर के कारण ज्यादा परेशानी होने का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से जीडीए अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जीडीए टीम ने शुरूआत में मैनुअल सीवर की सफाई कराई थी लेकिन फिर भी सीवर नहीं खुल पाया था। उसके बाद मशीन मंगाकर सीवर सफाई का काम कराया गया। उसके बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायत का समाधान हो सका।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal