Friday , January 3 2025

आरएचआई मैग्नेसिटा को चौथी तिमाही में 679 करोड़ रुपये का घाटा..

आरएचआई मैग्नेसिटा को चौथी तिमाही में 679 करोड़ रुपये का घाटा..

नई दिल्ली, 31 मई। आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया को बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 678.90 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 99.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में रिफ्रैक्टरी कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 881.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 592 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 461.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 903.85 करोड़ रुपये हो गया।

एक अलग बयान में आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रमोद सागर ने कहा, ”बीते वित्त वर्ष में हम भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध रहे और हमने डालमिया ओसीएल और हाई-टेक केमिकल्स के अधिग्रहण के जरिये अपनी क्षमता बढ़ाई।”

सियासी मीयार की रिपोर्ट