दिल्ली मेट्रो की ‘मजेंटा लाइन’ पर थोड़ी देर के लिए सेवाओं में विलंब..

नई दिल्ली, 31 मई । दिल्ली मेट्रो की ‘मजेंटा लाइन’ पर बुधवार को कुछ तकनीकी कारणों से सेवाओं में थोड़ी देर के लिए विलंब हुआ।
‘मजेंटा लाइन’ दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में बॉटनिकल गार्डन को जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर सुबह आठ बजे यात्रियों को इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ”जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच ‘मजेंटा लाइन’ पर सेवाओं में विलंब। अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य है।”
डीएमआरसी ने बाद में नौ बज कर करीब 45 मिनट पर सेवाएं सामान्य होने की जानकारी देते हुए कहा, ”सेवाएं सामान्य हो गई हैं।”
सूत्रों ने बताया कि सदर बाजाद छावनी मेट्रो स्टेशन पर कोई तकनीक खराबी के कारण यह विलंब हुआ।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal