विश्व पर्यावरण दिवस पर आज प्रधानमंत्री मोदी इंदौर के सिरपुर व यशवंत सागर तालाब का वर्चुअली निरीक्षण करेंगे..

इंदौर, 05 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर के सिरपुर तथा यशवंत सागर तालाब को वर्चुअल माध्यम से देखेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की विभिन्न अमृत धरोहर साइट को वर्चुअल माध्यम से देखेंगे। जिसमें इंदौर के सिरपुर तथा यशवंत सागर तालाब भी शामिल है। यह दोनों रामसर साइट्स में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दोनों जगह का सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक वर्चुअल निरीक्षण करेंगे। सुबह 9 बजे से स्थानीय कलाकारों और कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महापौर परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal