मोदी सरकार के नौ साल में गरीबों के साथ हुआ विश्वासघात : मल्लिकार्जुन खड़गे..

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि अपने 09 साल के शासनकाल के दौरान उसने अमीरों की मदद की है और गरीबों के साथ सिर्फ धोखा ही किया है। उन्होंने तुकबंदी करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘मित्र काल’ करार दिया और कहा कि यह याद दिलाना अब जरूरी हो गया है कि इस अवधि में सिर्फ अरबपति मित्रों को ही सौगात दी गई और ‘अच्छे दिन’ का उनका नारा अमीरी और गरीबी की खाई में बदल गया। खड़गे ने कहा “याद दिलाना ज़रूरी है कि पिछले 09 सालों के ‘मित्र काल’ में.. अरबपतियों को मिली ढेरों सौग़ात, और ग़रीबों से किया गया सिर्फ़ विश्वासघात। आर्थिक असमानता की खाई को किया इतना गहरा,जनता ने देखा अच्छे दिन का असली चेहरा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal