पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में छह की मौत..

इस्लामाबाद, 13 जून । पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कंधकोट क्षेत्र में ट्रक के दो ऑटो रिक्शा पर गिरने से तीन बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी।
क्षेत्र के उपायुक्त मनावर अली मिठानी ने सोमवार को मीडिया को बताया कि प्रांत के कशमोर जिले के कंधकोट शहर के साकी मोड़ इलाके में एक ट्रक के दो यात्री रिक्शा पर गिरने से यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर भारी मशीनरी से ट्रक को उठाया और कुचल वाहनों से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला एक ही परिवार की हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सड़क के एक तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन पर चालक के नियंत्रण खो से ट्रक ऑटो रिक्शा के ऊपर गिर गया।
हादसे के बाद मौके से चालक फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal