जरा हटके जरा बचके ने पार किया 60 करोड़ की कमाई का आंकड़ा..

मुंबई, 16 जून। विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जऱा हटके जऱा बचके को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हुए ओपनिंग वीकेंड पर भी कई करोड़ बटोर लिए. हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आई लेकिन दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर तेजी दिखाई और अच्छा कलेक्शन करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं अब जऱा ह
टके जऱा बचके की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं फिल्म ने दूसरे बुधवार को कितना बिजनेस किया है?डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की जऱा हटके जऱा बचकेÓ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं अब फिल्म के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.सै कनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जऱा हटके जऱा बचके ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 2.25 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं मंगलवार को फिल्म ने 2.52 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ जऱा हटके जऱा बचके का कुल कलेक्शन अब 61.02 करोड़ रुपये हो गया है.40 करोड़ के बजट में बनी जऱा हटके जऱा बचके के लिए अब ये हफ्ता काफी अहम है. दरअसल प्रभास की आदिपुरुष, द फ्लैश और एक्सट्रैक्शन 2 इस वीक रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में जऱा हटके जऱा बचके को इन फिल्मों के आगे टिके रहना काफी मुश्किल साबित हो सकता है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करे तो ये विक्की कौशल और सारा अली खान के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार से दूर रहने के लिए अपना खुद का घर चाहते हैं. फ्लैट पाने के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का उपयोग करने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा. क्या वे तलाक लेते हैं? क्या उन्हें फ्लैट मिल पाता है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal