Tuesday , September 24 2024

ईरान और क्यूबा ने आईटी और दूरसंचार सहित द्विपक्षीय सहयोग के छह दस्तावेजों पर किये हस्ताक्षर..

ईरान और क्यूबा ने आईटी और दूरसंचार सहित द्विपक्षीय सहयोग के छह दस्तावेजों पर किये हस्ताक्षर..

तेहरान, 17 जून। क्यूबा और ईरान प्रौद्योगिकी तथा दूर संचार सहित बहुपक्षीय सहयोग पर सहमति व्यक्त की है। क्यूबा के ग्रांमा अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने आईटी और दूरसंचार सहित द्विपक्षीय सहयोग के छह दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है। ग्रांमा अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्यूबा की राजधानी हवाना में आधिकारिक वार्ता के बाद शुक्रवार को दोनों नेताओं ने छह द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये, जिसमें व्यापक सहयोग का एक सामान्य कार्यक्रम और पांच उद्योग समझौतें शामिल हैं। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और विदेश मामलों के मंत्रालयों तथा न्याय मंत्रालयों के माध्यम से परामर्श का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान दोनों देशों के रीति-रिवाजों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के संचार मंत्रालयों के बीच एक नए समझौते का तात्पर्य दूरसंचार, आईटी और डाक सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग करना है। उल्लेखनीय है कि श्री रायसी वेनेजुएला और निकारागुआ की यात्रा के बाद बुधवार को आधिकारिक यात्रा पर क्यूबा की राजधानी पहुंचे थे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट