दुकान के बाहर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े…

मुरादनगर, । गांव बसंतपुर सैतली में शनिवार रात को दुकान के बाहर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गांव बसंतपुर सैतली निवासी समीर और संगीत की दुकान आसपास है। समीर कपड़े की दुकान करता और संगीत परचुन की। शनिवार रात को समीर ने संगीत की दुकान पर कूड़ा डाल दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होती रही। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समीर,नाजिम व सौरभ ,संगीत निवासी गांव बसंतपुर सैतली को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal