यति नरसिंहानंद हिंदू बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष बने..

गाजियाबाद, )। डासना स्थित शिवशक्ति धाम में रविवार को हिंदू बचाओ मोर्चा का पहला अधिवेशन संपन्न हुआ। इसमें महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को मोर्चा के पहले अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि मोर्चा के माध्यम से वह हिंदुओं की पीड़ा को दुनिया के हर मंच पर उठाएंगे और हर पीड़ित हिंदू को न्याय दिलाने के लिए विश्व को मजबूर करेंगे। अधिवेशन में दिल्ली, गाज़ियाबाद, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार, हरियाणा, पंजाब, बिहार सहित सुदूर क्षेत्रों से आए साधु-संत अधिवेशन में शामिल हुए। मोर्चा को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महन्त नारायण गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने भी समर्थन दिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal