शाह ने श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखी..

श्रीनगर, 24 जून । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां ऐतिहासिक लाल चौक के समीप प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखी।
शिलान्यास समारोह में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
आध्ज्ञिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहर के केंद्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल से चले जाने तक कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया था, हालांकि लाल चौक और उसके आसपास की दुकानें खुली रहीं।
इससे पहले श्री शाह ने गंदेरबल जिले के बालटाल का दौरा किया और आगामी एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर श्री शाह आज दोपहर दिल्ली लौटेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal