शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 81.97 प्रति डॉलर पर..

मुंबई, 28 जून । घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी की आवक बनी रहने से बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे मजबूत होकर 81.97 के भाव पर पहुंच गया।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की मजबूती के साथ 82.00 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर खुला। थोड़ी ही देर में इसने 81.97 का स्तर भी हासिल कर लिया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती दर्शाता है। मंगलवार को रुपया 82.02 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश बढ़ने और वैश्विक बाजारों में डॉलर का भाव गिरने से रुपये को समर्थन मिल रहा है। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 102.58 के स्तर पर लगभग स्थिर था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.76 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,024.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की। मंगलवार को सेंसेक्स तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत उछलकर 63,416.03 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 18,817.40 पर बंद हुआ था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal