डस्ट लदे ट्रक ने मारी खड़े ट्रक में टक्कर, मौत..

जालौन, 02 जुलाई । उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में रविवार को चित्रकूट से डस्ट लादकर जनपद हरदोई जा रहे ट्रक ने थाना कुठौंद के गांव ततारपुर के पास एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे डस्ट लदे ट्रक के चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गयी। क्षेत्राधिकारी जालौन रविंद्र कुमार गौतम ने बताया चित्रकूट से डस्ट लादकर आज तड़के एक ट्रक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कुठौंद थाना क्षेत्र गांव ततारपुर के पास 223 पॉइंट से गुज़र रहा था। यहीं पर पहले से एक खाली ट्रक खड़ा था,तभी डस्ट भरे ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे चालक शेखन हुसैन (28) वर्ष व परिचालक मान सिंह (25) वर्ष निवासीगण ग्राम जातपारा थाना पिहानी जनपद हरदोई ट्रक के केबिन में फंस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगते ही खड़ा ट्रक टक्कर के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग निकला। राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची। थाना कुठौंद पुलिस ने दोनों युवकों के शव को केबिन को काटकर बाहर निकाला और शवाें को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal