दबिश देने गई पुलिस पर आरोपी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप..

अमेठी (उप्र),। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हत्या के एक आरोपी को पकड़ने पहुंची बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने की पुलिस पर आरोपी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
कमरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिनेश कुमार ने बताया कि आज सुबह बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने की पुलिस राजेश कुमार (45) नामक हत्या के आरोपी की तलाश में बलिया पश्चिम गांव में आई थी। उन्होंने बताया कि सुबेहा पुलिस के पास पर्याप्त पुलिस बल था, इसलिए उन्होंने कमरौली थाने से कोई मदद नहीं ली।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी राजेश की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कुमार के साले अनिल कुमार का आरोप है कि पुलिस ने उसके जीजा को दौड़ा-दौड़ा कर डंडों और लात-घूंसों से पीटा और नाली में उसका मुंह दबा दिया जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गयी।
पुलिस आरोपी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक राजेश कुमार सुबेहा थाना क्षेत्र के महुआतर गांव का रहने वाला उस पर हत्या तथा दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal