सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 253 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत…

मुंबई, 10 जुलाई। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.87 अंक की बढ़त के साथ 65,533.32 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 76.1 अंक की बढ़त के साथ 19,407.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज तीन प्रतिशत की बढ़त में था। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे।
वहीं एचसीएल टेक, टाइटन, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में थे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal