चीन में मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का ब्लू अलर्ट..

बीजिंग, 12 जुलाई । चीन के मौसम विभाग ने देश के कई प्रांत में बुधवार को मूसलाधार बारिश के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे से गुरुवार सुबह आठ बजे तक शांक्सी, हेबेई, बीजिंग, तियानजिन, शेडोंग, हेनान, जियांग्सू, अनहुई, शानक्सी, सिचुआन, गांसु, किंघई प्रांत और तिब्बत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश या बारिश के तूफान का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम केन्द्र ने कहा कि इनमें से कुछ क्षेत्रों में प्रति घंटे 30 मिमी से 70 मिमी से अधिक वर्षा होगी, साथ ही तूफान, आंधी और ओलावृष्टि जैसी गंभीर संक्रामक मौसम की स्थिति भी होगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारों और निवासियों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान सावधानी रहे।
स्कूलों और किंडरगार्टन को छात्रों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, जबकि सड़क पर जलभराव और यातायात जाम के कारण वाहन चालको को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है।
अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि देश में जुलाई में बाढ़, मौसम संबंधी परेशानियों, आंधी और उच्च तापमान सहित कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal