राजस्थान ओलंपिक खेलों के लिए 56 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया..

जयपुर, । राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से होगा और इसके लिए लगभग 56 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है। राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी की जाएं।
एक बयान के अनुसार बैठक में खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक किया जाएगा जिसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं तथा इसमें कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या लगभग 56 लाख है। मुख्य सचिव शर्मा ने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर इस आयोजन का पर्याप्त प्रचार- प्रसार किया जाए और बेहतर कार्यान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए।
सियासी मीयार की रिपोर्ट