Tuesday , September 24 2024

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजार में तेजी का रुख..

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजार में तेजी का रुख..

नई दिल्ली, 04 सितंबर। ग्लोबल मार्केट से सोमवार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में दबाव में कारोबार करके बंद हुए। हालांकि एशियाई बाजार में आज आमतौर पर मजबूती बनी हुई है।

अमेरिका में इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की संभावना काफी कम मानी जा रही है। इसी तरह अगस्त के महीने में रोजगार के आंकड़े भी सकारात्मक रहे हैं। इसके बावजूद पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव में कारोबार करते नजर आए। आज भी डाउ जॉन्स फ्यूचर्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 34,823.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,515.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। दूसरी ओर, नैस्डेक 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,031.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,464.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,296.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 106.74 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,840.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर मजबूती बनी नजर आ रही है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में सेट कंपोजिट इंडेक्स एशिया का अकेला ऐसा सूचकांक नजर आ रहा है, जो फिलहाल 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,559.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, निफ्टी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,565.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 146.19 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,856.81 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,240.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,573.14 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है।

हैंग सेंग इंडेक्स में अभी तक के कारोबार में 457.47 अंक की जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 2.49 प्रतिशत उछल कर 18,839.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 118.72 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,763.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत मजबूत होकर 6,993.01 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,168.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट