बारिश की प्रार्थना स्वीकार, शिवराज ने श्री महाकाल के दरबार में किया पूजन..

उज्जैन, 11 सितंबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अच्छी बारिश की कामना पूरी होने पर आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजन करते हुए श्री महाकाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री चौहान सुबह अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पारंपरिक परिधान में यहां स्थित मंदिर पहुंचे और पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारियों ने श्री चौहान को पूजन करवाया। संपूर्ण पूजा लगभग एक घंटे तक चली।
लगभग समूचा अगस्त का महीना बिना बारिश के बीत जाने के कारण प्रदेश में सूखे की आहट हो गई थी। इसकेे बाद श्री चौहान ने पिछले सप्ताह श्री महाकालेश्वर की शरण में जाकर बारिश की कामना के साथ विशेष पूजा-अर्चना की थी। प्रदेश में भाद्रपद की शुरुआज से ही पिछले लगभग पांच दिन से अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है। इसी क्रम में वे आज श्री महाकाल को धन्यवाद अर्पित करने यहां पहुंचे थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal