टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने की जमकर मारपीट -लूट मारपीट में अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज…

मथुरा, । करमन कोटवन टोल प्लाजा पर फ़ास्ट टैग से पैसे काटने को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों ने कार सवार दो भाइयों के साथ जमकर मारपीट की। पीडितों का आरोप है कि टोल कर्मियों ने उनके फोन छीनकर तोड़ दिए और महिला के गले से सोने की चेन भी लूट ली। होडल पुलिस ने अज्ञात में टोल कर्मियों के खिलाफ लूट, मारपीट में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार मथुरा की मंसापुरी कॉलोनी निवासी डॉ. सतवीर सिंह डागर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह नौ सितंबर की रात को गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज कराकर कार से मथुरा लौट रहे थे। उसके साथ उनकी बेटी, पत्नी व भाई भी मौजूद थे। कार को उसका भाई हरेंद्र चला रहा था। नेशनल हाईवे 19 पर कोटवन के समीप करमन बॉर्डर टोल प्लाजा पर वह टोल कटवाने के लिए रुके। टोल कर्मियों ने कहा कि गाड़ी के फास्ट टैग में पैसे नहीं हैं। नगद राशि का दोगुना भुगतान करना होगा। इस पर उन्होंने टोल कर्मियों से कहा कि फास्ट टैग में पैसे हैं, एक बार दोबारा स्कैन करके देखलो, लेकिन टोल कर्मियों ने स्कैन करने से मना कर दिया और गाड़ी चला रहे भाई हरेंद्र से मोबाइल, गाड़ी की आरसी व चाबी छीनकर कार साइड में लगवा दी। जब इसका विरोध किया तो टोलकर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। झगड़े में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें बचाने के लिए जब उसकी पत्नी गाड़ी से बाहर आई तो आरोपियों ने उनसे भी अभद्र व्यवहार कर उसके गले से सोने की चेन लूट ली। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों भाइयों के पहने हुए कपड़े भी फाड़ दिया और दोनों के फोन तोड़ दिए। होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal