शाहिद बने जिलाध्यक्ष...

इटावा, । पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शाहिद खान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंनेऔर कहा कि श्री खान अपने दायित्व का बड़ी ही ईमानदारी के साथ निभायेंगे। शाहिद के जिलाध्यक्ष बनने पर व्यापारियों ने व पत्रकारों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में मु. हकीम कुरैशी पहलवान, क़ामिल कुरैशी, इकबाल कुरैशी, जाहिद वारसी, विमल जैन, अभिनंदन जैन नंदू, हसनैन वारसी, चैधरी मुमताज अहमद, आसिफ मुजफ़्फ़ऱ, इमरान बैग, अफजाल अहमद अंसारी, इदरीश फारूखी, इदरीश अंसारी, शावेज नकवी, त्रिलोकी चैहान आदि शामिल है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal