सहकारी समिति के सदस्यता को लेकर किया जागरूक..

जौनपुर, 12 सितंबर । अपर जिला सहकारी अधिकारी सतीशचंद्र मौर्य ने मंगलवार को धर्मापुर के साधन सहकारी समिति गौराबादशाहपुर में किसानों व व्यापारियों को समिति के सदस्यता अभियान से जोडऩे को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ व्यापारी भी समिति के सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने सहकार से समृद्धि की योजना को साकार करने के लिये अधिक से अधिक कृषकों व व्यापारियों को समिति का सदस्य बनाकर भारत एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग से 30 सितंबर तक यह सदस्यता अभियान चलेगा। इस दौरान सरपंच मो. तौफीक, सचिव अशोक कुमार यादव, अकबर, सभासद मो. तौफीक अंसारी, अजीत विश्वकर्मा, किसान रामसहाय यादव, शमीम अहमद, सुदामा उपाध्याय, शोभनाथ यादव, असलम, दिलशेर आदि उपस्थित रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal