राधावैली में बधाई के भजनों के साथ मनी राधाष्टमी…

नगर की हाईवे स्थित राधावैली कालोनी में लाडली जी के जन्मोत्सव को पूरे भावों के साथ मनाया गया। राधावैली स्थित राधा गोविंददेव में प्रातः से ही राधाजी के जन्म के आयोजन शुरू हो गए। सुबह आठ बजे मंत्रोच्चार के साथ राधाजी के विग्रह का अमृत अभिषेक किया गया। कालोनीवासियों ने सभी को प्रसाद वितरण कराया। सायंकाल 6 बजे से बधाई गायन शुरू होते ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। बधाई गायन के साथ महिलाओं और पुरुषों ने झूम झूमकर नृत्य किया। कालोनी राधाजी के जयकारों से गूंज उठी। सेवायत पंडित गोपाल बल्लभ शर्मा ने धार्मिक परंपराओं के अनुरूप पूजन कराने के बाद मंदिर में मोजूद भक्तों को अनेक वस्तुएं लुटाई जो भक्तों ने प्रसाद स्वरूप जमकर लूटीं। इस मौके पर मुख्य रूप से पंडित शरद शर्मा, किशन चतुर्वेदी, ठाकुर आरके सिंह,अभिषेक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल दूलहाघर वाले आदि उपस्थित रहे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal