लेवरकुसेन ने कोलन को 3-0 से दी मात..

बर्लिन, 09 अक्टूबर । अपनी फॉर्म कायम रखते हुए लीवरकुसेन ने कोलन को 3-0 से हराकर बुंडेसलीगा टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत हासिल की। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और कोलन के डिफेंस को कड़ी चुनौती दी।
लेवरकुसेन के प्रयासों का फल 22वें मिनट में मिला जब जोनास हॉफमैन ने गोल किया। इसके बाद 32वें मिनट और67वें मिनट में गोल कर लेवरकुसेन ने 3-0 से अपनी जीत पक्की की। इस जीत के साथ ही लेवरकुसेन ने बुंडेसलिगा में अपने शीर्ष स्थान का बचाव किया, जबकि एकतरफा हार झेलने वाली कोलन तालिका में सबसे पहुंच गई। लीवरकुसेन के कोच ने कहा, “हम प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। हमने कई मौके बनाए और हम और भी अधिक स्कोर कर सकते थे। हमें ध्यान केंद्रित करना जारी रखना होगा, क्योंकि हमने केवल सात मैच खेले हैं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal