दक्षिणी म्यांमार में बम विस्फोट, चार की मौत, छह घायल…
यांगून, 08 नवंबर । दक्षिणी म्यांमार के बागो क्षेत्र में एक खेत में गिराए गए बम की चपेट में आने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। सरकारी दैनिक अखबार द मिरर ने बुधवार को यह खबर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) द्वारा मंगलवार को स्थानीय समय अपराह्न में करीब 2:15 बजे बागो क्षेत्र के वाव टाउनशिप में तनावक्युन गांव के पास सिताउंग नदी के तट पर एक मैदान में किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों में चार पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को वॉ टाउनशिप स्टेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा कर्मी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal