कैटरीना कैफ ने की सलमान खान की जमकर तारीफ, बोलीं- वह अपने काम के लिए जीते हैं..

मुंबई, 26 नवंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने काम के लिए जीते हैं। कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया?’, ‘पार्टनर’, ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी और ‘भारत’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
कैटरीना कैफ ने सलमान खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, सलमान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह खुद को या किसी भी बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। वह अपने काम के लिए जीते हैं और सेट पर शानदार हैं।
कैटरीना कैफ ने कहा, सलमान बहुत उदार इंसान भी हैं। मुझे लगता है कि उनका यह कॉम्बिनेशन आस-
के सभी लोगों के लिए बहुत मनोरंजक है। जब सलमान आसपास होते हैं तो सेट पर हर कोई मुस्कुरा रहा होता है। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि यह स्क्रीन पर दिखता है और इससे शानदार केमिस्ट्री बनती है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal