नेपाल में राजतंत्र की वापसी असंभव, हिन्दू राष्ट्र बनाने पर चर्चा जरूरीः शेरबहादुर देउवा..
काठमांडू, 28 नवंबर । नेपाल में राजतंत्र पुनर्बहाली को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच सबसे बड़े राजनीतिक दल ने प्रतिक्रिया दी है। सत्तारूढ़ गठबन्धन के सबसे बड़े दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि राजतंत्र की पुनर्बहाली असंभव है। हालांकि उन्होंने धर्मनिरपेक्षता पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत पर बल दिया।
देउवा ने यह प्रतिक्रिया नवलपुर में नेपाली कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में दी। देउवा ने कहा कि नेपाल अब लोकतंत्र और गणतंत्र के रास्ते से पीछे नहीं हट सकता है। कुछ लोगों के हल्ला करने से राजतंत्र की पुनर्बहाली नहीं हो सकती है। 21 वीं शताब्दी में राजतंत्र की बात करना बेमानी है। पूर्व प्रधानमंत्री ने यह जरूर कहा कि धर्मनिरपेक्षता पर जरूर बहस कराई जा सकती है। यह देश की आमजनता की भावना से जुड़ा विषय है। नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र और राजतंत्र को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal