बैडमिंटन : भारत के रघु ने इंडोनेशिया के अल्वी परहान को सीधे मुकाबले में दी मात/.
लखनऊ, 29 नवंबर। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में सुबह से ही खिलाड़ियों में उत्साह दिखा। दिनभर पदक के लिए खिलाड़ी पसीने बहाते दिखे। क्वार्टर फाइनल में भारत के रघु मरीस्वामी ने इंडोनेशिया के अल्वी फरहान को सीधे मुकाबले में मात दे दी। वहीं युगांडा के खिलाड़ी हुसैन कबाब ने भारत के केयूरा मोपति को सीधे मुकाबले में हरा दिया।
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैंडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वांह्न में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसमें बाद बीबीडी एकेडमी के विभिन्न कोर्ट पर मुकाबले दिनभर चलते रहे। एकल मुकाबले में क्वार्टर फाइनल में भारत के रघु ने इंडोनेशिया के अल्वी फरहान को सी
धे मुकाबले में 21-15, 21-11 से मात दी। वहीं बेलारूस की खिलाड़ी विक्टोरिया को भारत की आद्या ने सीधे मुकाबले में 12-21, 18, 21 से हरा दिया। भारत के मेराबा ने भारत के ही कार्तिकेय को कड़े मुकाबले में 21-1, 14-21, 21-17 से हराया। अमेरिकी बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीवेद्या गुरजादा ने यूगांडा के खिलाड़ी ग्लेडियस को सीधे मुकाबले में 22-20, 21-6 से हरा दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal