ग्रिफिथ और विक्रमादित्य ने जीती रैकेटलॉन ट्राफी..

मुंबई, 10 दिसंबर। ब्रिटेन के ल्यूक ग्रिफिथ और भारत के विक्रमादित्य चायूफ्ला ने यहां बॉम्बे जिमखाना अंतरराष्ट्रीय रैकेटलॉन ओपन के अपने संबंधित वर्गों में खिताब अपने नाम किये। ग्रिफिथ ने अपने भाई लियोन ग्रिफिथ को एलीट ए वर्ग के फाइनल में 12-21, 21-17, 21-14, 21-11 से मात दी।
विक्रमादित्य ने स्विट्जरलैंड के ग्राहम किंग को हराकर बी वर्ग का खिताब अपने नाम किया। गैर वरीयता प्राप्त विक्रमादित्य ने तीसरी वरीयता प्राप्त किंग को फाइनल में 20-22, 21-4, 21-13 से पराजित किया।
रैकेटलॉन एक संयुक्त खेल है जिसमें एक प्रतिस्पर्धी को रैकेट वाले चार खेल खेलने होते हैं जिसमें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वाश शामिल हैं। विक्रमादित्य पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व रैकटलॉन चैम्पियनशिप के पिछले दो चरण में भी प्रतिनिधित्व किया था।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal