आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री दो में 12वें स्थान पर रहे गुरदीप..

दोहा, 15 दिसंबर राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता भारतीय भारोत्तोलक गुरदीप सिंह ने यहां आईडब्ल्यूएफ (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ) ग्रां प्री दो में पुरुषों के 109 किग्रा भार से अधिक के वर्ग में 12वें स्थान पर रहकर निराशाजनक प्रदर्शन किया।
पंजाब के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कुल मिलाकर 340 किग्रा भार उठाया जो पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में उठाए गए वजन से 50 किग्रा कम था। गुरदीप ने राष्ट्रमंडल खेलों में 390 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता था।
कलाई की चोट के कारण इस साल अधिकतर प्रतियोगिताओं में नहीं खेल पाने वाले गुरदीप ने स्नैच वर्ग में 145 किग्रा और इसके बाद क्लीन एवं जर्क में 195 किग्रा वजन उठाया। इस ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में कुल मिलाकर भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किग्रा) ने वजन नहीं उठाया क्योंकि अभी वह चोट से उबर रही हैं जबकि विंध्यारानी देवी (55 किग्रा) अपनी स्पर्धा पूरी नहीं कर पाई।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अचिंता शेउली और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन नारायण अजित पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में क्रमश 12वें और 16वें स्थान पर रहे। यह वजन वर्ग ओलंपिक में शामिल है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal