अपने काम में नया करने में यकीन रखते हैं बॉबी देओल..

मुंबई, 20 दिसंबर एनिमल फिल्म को लेकर चर्चा में आये अभिनेता बॉली देओल का कहना है कि वह स्वयं को नया रूप देने और अपने काम में कुछ नया करने में यकीन रखते हैं।
बॉबी देओल ने पेरनोड रिकार्ड इंडिया के नया उत्पाद लॉगिट्यूड 77 के लाँच के मौके पर यहां कहा “ मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैं मुंबई के एक सम्मानित पंजाबी परिवार में पला-बढ़ा हूं और आधुनिक लग्जरी के साथ हमारी समृद्ध विरासत का सम्मान करता हूं। हमारी मिट्टी में कुछ ऐसा है जो हमें अपनी समृद्ध विरासत से जोड़े रखता है। मैं पुनर्कल्पना की ताकत में विश्वास करता हूं। किसी भी कला को विकसित होने के लिए समय चाहिए होता है। मैं खुद को नया रूप देने और अपने काम में कुछ नया करने में यकीन रखता हूं। इस लॉन्च के साथ मेरा जुड़ाव उस भावना को दर्शाता है।”
‘रीइमेजिन्ड इंडिया’ के नाटकीय रुपांतर के माध्यम से इस उत्पाद की कहानी की एक झलक दिखाई गई, जिसे कहानीकार अर्जुन रामपाल की अगुवाई में प्रामाणिक समकालीन भारतीय लग्जरी के प्रतीकों द्वारा जीवंत किया गया। इस कार्यक्रम को भारतीय-अमेरिकी संगीतकार कर्ष काले द्वारा तैयार किए गए अत्याधुनिक भारतीय साउंडस्केप की प्रस्तुति, डिजाइनर आशीष सोनी द्वारा समकालीन भारतीय फैशन के प्रदर्शन और शेफ विक्की रत्नानी की पाक कला के प्रदर्शन ने यादगार बनाया।
श्री रामपाल ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश से हूं, जहां मैं बड़ा हुआ, मैंने अपनी स्कूली शिक्षा कोडईकनाल (तमिलनाडु) में पूरी की और अपना करियर महाराष्ट्र में शुरू किया। इसलिए, भारत के बारे में मेरा अनुभव विविधता से भरा है, और इस नये उत्पाद के साथ मेरी यात्रा भी कुछ ऐसी ही है। मुझे लगता है कि मैं इस ब्रांड को एक से अधिक तरीकों से अपनाता हूं।”
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा, “भारत में शानदार 30 सालों के जश्न के अवसर पर इस नये उत्पाद के लॉन्च के साथ गुणवत्तापूर्ण ब्रांड और बेहतरीन अनुभव देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और बढ़ गई है। भारत के मध्य से गुजरने वाली रेखा से प्रेरित होकर इस उत्पाद का नाम रखा गया है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal