अमेरिका के 10 शहरों में उमराव जान अदा के किरदार को परफॉर्म करेंगी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव….

मुंबई, जानी मानी अभिनेत्री नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव अमेरिका के 10 शहरों में उमराव जान अदा के किरदार को परफॉर्म करेंगी। नीतू चंद्रा श्रीवास्तव इन दिनों संगीत नाटक उमराव जान अदा को लेकर उत्तरी अमेरिका के दौरे पर हैं।यह नाटक मिर्ज़ा हादी रुसवा के उपन्यास पर आधारित है,जिसके निर्देशक राजीव गोस्वामी एवं संगीतकार खय्याम और सलीम सुलेमान है। इस नाटक में नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव उमराव जान अदा के किरदार को 10 शहरों में ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आएँगी। नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव ने अपने ऑफिसियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं।अब आप सबों की शुभकामनाओं की जरूरत है। नीतू चन्द्रा श्रीवास्तव ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि यह मेरे लिए जितना रोमांचक है, उतना ही नर्वस करने वाला भी है। ऐसे में आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है। यह आयोजन इसी साल अप्रैल के महीने में अमेरिका के 10 शहरों में आयोजित किये जाने वाले है। शो का ड्यूरेशन 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है और हर शहर में 3 शो आयोजित किया जाएगा।इसका रिहर्सल शुरू है और मैं इसमें व्यस्त हूं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal