कनाडा के क्लार्क काउंटी और पोर्टलैंड-वैंकूवर मेट्रो में बर्फीला तूफान.

वैंकूवर (कनाडा), 14 जनवरी पिछले 24 घंटों से क्लार्क काउंटी और पोर्टलैंड-वैंकूवर मेट्रो क्षेत्र के लोगों को बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ रहा है। बैंकूवर में सर्दी ने पिछले 33 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।
बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान काफी नीचे चला गया है। न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
स्थानीय समाचार पत्र द कोलंबियन ने राष्ट्रीय मौसम सेवा के वरिष्ठ विज्ञानी शॉन वीगल के हवाले से कहा है कि शनिवार शाम 4 बजे तक कोलंबिया नदी के पास पूर्वी पोर्टलैंड में डेढ़ इंच बर्फ गिर चुकी थी। अगर बारिश रुक गई तो रविवार से मंगलवार तक मौसम शुष्क रहेगा।
वीगल ने कहा, बैंकूवर मेट्रो क्षेत्र में आज रात 10 बजे तक बर्फ गिर सकती है। लोगों को कई दिनों तक ठंड का सामना करना पड़ेगा। तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। वैंकूवर क्लीनिक ने कहा कि उसके रिज फील्ड और कैमास अर्जेंट केयर बंद हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal