भारतीय मूल के मंत्री को बीमारी के कारण सिंगापुर से 16 दिन और बाहर रहने की अनुमति मिली…

सिंगापुर, 05 मार्च । सिंगापुर के भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस ईश्वरन को सोमवार को बीमारी के कारण 16 दिन और सिंगापुर से बाहर रहने की अनुमति दे दी गई।
भ्रष्टाचार के दो मामलों समेत अनेक आरोपों का सामना कर रहे ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान अस्वस्थ हो गए थे। उन्हें पिछले महीने अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय में छोड़कर आने के लिए 16 फरवरी से चार मार्च के बीच वहां जाने की अनुमति दी गई थी।
चैनल न्यूज एशिया ने अटॉर्नी जनरल्स चैंबर्स के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ”आज स्टेट कोर्ट्स में विशेष उल्लेख के तहत बचाव पक्ष ने ईश्वरन की देश से बाहर रहने की अनुमति 16 दिन यानी 19 मार्च तक बढ़ाने के लिए आवेदन दाखिल किया था क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान अस्वस्थ हो गए थे।” बयान में ईश्वरन की बीमारी का उल्लेख नहीं है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal