उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव पर हिमाचल प्रदेश में मुकदमा दर्ज, क्रॉस वोटिंग का आरोप.

देहरादून, 11 मार्च)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। हिमाचल के बालूगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद करके क्रॉस वोटिंग कराने के आरोप है। एफआईआर में एक विधायक को भी नामजद किया गया है।
पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा के पुत्र चैतन्य शर्मा हिमाचल की गरगेट सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के विरुद्ध वोटिंग की थी। इस मामले में कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौर की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 171 सी और ई के साथ 120 बी व पीसी एक्ट की धारा 7 और आठ के तहत दर्ज इस एफआईआर में राकेश शर्मा एवं एक निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को भी आरोपित बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ ही भाजपा के कुछ विधायकों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में भेजा गया है। ये सभी कड़ी सुरक्षा के बीच यही जमे हुए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal