प्रधान न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क व मीडिया एनक्लोजर’ का उद्घाटन किया..

नई दिल्ली, । भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय परिसर में एक नए ‘सहायता डेस्क’ और ‘मीडिया एनक्लोजर’ का उद्घाटन किया।
सहायता डेस्क ई-सेवा केंद्र के पास है और ‘मीडिया एनक्लोजर’ शीर्ष अदालत के लॉन के पास है।
सीजेआई ने कहा, ” हमने एक सहायता डेस्क खोला है। यह हमारे उस मिशन का हिस्सा है जो न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ था।”
उन्होंने कहा कि समिति ने विशेष जरूरतों वाले लोगों की पहुंच शीर्ष अदालत तक बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे।
उन्होंने कहा कि समिति ने कहा था कि यह पहुंच सिर्फ दिव्यांगजों के लिए न हो, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और विशेष मदद चाह रहे लोगों के लिए भी होनी चाहिए।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सहायता डेस्क पर एक ही जगह लोगों को जरूरी मदद मिल जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal