Sunday , September 22 2024

सनराइजर्स से हारकर बोले डुप्लेसिस, 30-40 रन ज्यादा लुटा दिए.

सनराइजर्स से हारकर बोले डुप्लेसिस, 30-40 रन ज्यादा लुटा दिए.

बेंगलुरु, 16 अप्रैल। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेले गए मैच में रनों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. एक ही मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन ठोक दिए, जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हालांकि इस मैच में मेजबान आरसीबी की टीम 25 रनों से हार गई. इस सीजन बेंगलुरु की यह 7 मैचों में छठी हार है और अब उस पर प्लेऑफ में बने रहे का दबाव बढ़ गया है. इस हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि हमारी बॉलिंग ने 30-40 रन ज्यादा लुटा दिए, जो हमारी हार का कारण बना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैटिंग की कुछ गलतियों को सुधारना होगा.

सनराइजर्स ने यहां ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. यह इसी सीजन दूसरी बार है, जब उसने दो बार टी20 मैच की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इस मैच में उसने 277 रन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 विकेट पर 287 रन बना डाले. जवाब में आरसीबी सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी. आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने कहा, ‘इतने ज्यादा रन इस मैच में बने. वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मैं नहीं मानता कि 270 रन का लक्ष्य भी आसान होता, यह कठिन ही होता. हमने कुछ चीजें आजमाई जो कारगर नहीं रही.’

उन्होंने कहा, ‘खेल इतना तेज रफ्तार हो गया है. हमें बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा. पावरप्ले के बाद रनगति धीमी होने से रोकना होगा. जब आपका कॉन्फिडेंस कम हो तो छिपने की कोई जगह नहीं मिलती. लेकिन यह एक आदर्श टी20 विकेट थी, जिस पर हमने टारगेट के करीब जाने की कोशिश की. हमें यह देखना होगा कि पावरप्ले के बाद हमारा रनरेट नीचे गिरता है, जो नहीं होना चाहिए.’ डु प्लेसी ने कहा, ‘यह मानसिक जंग भी है तो मानसिक तौर पर हमे तरोताजा रहना होगा. कई बार लगता है कि दिमाग फट जाएगा. फिलहाल हमारे लिए थोड़ा कठिन है.’

सियासी मियार की रीपोर्ट